नोएडा: श्रीकांत के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने के बाद GST विभाग ने उसके खिलाफ कसा शिकंजा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सोमवार सुबह त्यागी के घर के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को धवस्त किया गया था. वहीं, अब नोएडा के भंगेल में बने त्यागी के मार्केट में जीएसटी की टीम पहुंची है. खबर के अनुसार, आधा दर्जन जीएसटी के अधिकारी मार्केट में अहम दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के फेस-2 भंगेल में श्रीकांत त्यागी ने मार्केट बना रखा है. मार्केट में भी श्रीकांत अपने रसूख के लिए जाना जाता है. अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग ने भी त्यागी के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जीएसटी की टीम श्रीकांत के मार्केट में पहुंचकर वहां कागजात की जांच कर रही है. बताया जाता है कि इसी मार्केट से श्रीकांत त्यागी लाखों रुपए कमाता था. बता दें कि रविवार देर रात सोसाइटी में हुए बवाल के बाद ही डीएम सुहास एलवाई ने कहा था कि श्रीकांत के अन्य व्यवसायिक गतिविधियों पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. रविवार सुबह से ही श्रीकांत के ऊपर कार्रवाई जारी है.

त्यागी की सूचना देने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस ने बताया कि त्यागी घटना के बाद से ही फरार है जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है.

पुलिस आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि त्यागी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

श्रीकांत के खिलाफ नोएडा प्रशासन के एक्शन पर प्रियंका बोलीं- ‘बुल्डोजर कार्रवाई दिखावटी है’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT