ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भयंकर आग, शीशा तोड़ तीसरी मंजिल से कूदे लोग, देखें Video

अरुण त्यागी

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में आज यानी गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. आपको बता दें कि…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में आज यानी गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लग गई, जिसके बाद लोग प्लाजा से कूदने लगे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसी खबर है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग की इस घटना का संज्ञान लिया है. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने की बात कही है.

आपको बता दें कि आग लगने की यह घटना गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा के तीसरी मंजिल में हुई है. यह एरिया बिसरख थाना क्षेत्र में आता है. सामने आए घटना के वीडियो में दिख रहा है कि लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और कुछ पांचवीं मंजिल और तीसरी मंजिल से कूद गए हैं.

एक वीडियो में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से शीशा तोड़कर एक लड़की और दो युवक नीचे कूदते हुए नजर आए हैं. इस हादसे के चलते कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. गनीमत ये रही कि कूदने वाले लोगों के लिए नीचे गद्दे बिछाए गए थे. फिलहाल मौके पर फायर टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp