41 से 45 डिग्री सेल्सियस नोएडा का तापमान, ऊपर से बिजली गायब, फ्लैट में कैसे आए नींद?
Noida: ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में भारी बिजली कटौरी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. यहां भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है. जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT

Noida
Noida News: ग्रेटर नोएडा का नोएडा एक्सटेंशन इस समय जहां भीषण गर्मी से जूझ रहा है तो वहीं बिजली कटौती से भी यहां के लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है. आलम ये है कि दिन-रात में कई-कई बार बिजली जा रही है. इको विलेज सुपरटेक-2, पंचशील सोसायटी समेत कई जगह ऊंचे-ऊंचे फ्लैट में रहने वाले लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.









