41 से 45 डिग्री सेल्सियस नोएडा का तापमान, ऊपर से बिजली गायब, फ्लैट में कैसे आए नींद?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा का नोएडा एक्सटेंशन इस समय जहां भीषण गर्मी से जूझ रहा है तो वहीं बिजली कटौती से भी यहां के लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है. आलम ये है कि दिन-रात में कई-कई बार बिजली जा रही है. इको विलेज सुपरटेक-2, पंचशील सोसायटी समेत कई जगह ऊंचे-ऊंचे फ्लैट में रहने वाले लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का गुस्सा भी तेज गर्मी के दौरान हो रही बिजली कटौती को लेकर बढ़ता जा रहा है. नागरिक सड़कों पर भी उतर आए हैं और नोएडा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है.  बता दें कि रात के समय भी कई-कई घंटों के लिए बिजली गायब हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल दिन में भी बना हुआ है.

बिना बिजली के कैसी कट रही रात?

UP Tak ने सुपरटेक इको विलेज-2 में रहने वाले पुलकित अग्रवाल से बात की. पुलकित अग्रवाल लगातार बिजली कटौती को लेकर काफी परेशान हैं और गुस्से में भी हैं. उन्होंने बताया, दिन में भीषण गर्मी पड़ रही है. रात में इंसान आराम करना चाहता है. मगर कभी बिजली काफी-काफी देर के लिए चली जाती है. पंखे तक भीषण गर्मी में ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, कमरे को ठंडा करने के लिए एसी लगाया है. मगर बिना बिजली के एसी भी काम नहीं कर रहे हैं. नोएडा में अगर बिजली कटौती का ये होल होगा तो प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य कस्बों में बिजली व्यवस्था का क्या ही हाल होगा?

पंचशील सोसाइटी में रहने वाले अंकित बंसल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. UP Tak से बात करते हुए अंकित बंसल बताया कि रात में कई-कई घंटों के लिए बिजली कटौती हो रही है. नोएडा में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. सरकार तो शहरों और मेट्रो सीटी में 22-22 घंटे बिजली देने का दावा करती है. मगर आज के बिजली हालत बुरे हैं. 

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि बिना बिजली के बच्चों को नींद तक ही आ रही है. इनवर्टर पर कूलर अच्छे से काम नहीं करते हैं. ऐसे में बिजली से ही कूलर-पंखे अच्छे से काम करते हैं. फिलहाल वह और उनका परिवार लगातार हो रही बिजली कटौती से काफी परेशान है. 

एनपीसीएल ने क्या कहा

एनपीसीएल ने एक बयान में कहा, "हम ग्रेटर नोएडा इलाके की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस गर्मी में, पिछले साल की तुलना में लोड पहले ही 80 मेगावाट बढ़ गया है.

ADVERTISEMENT

हमारे पास सोसायटियों द्वारा बिजली खींचने पर कोई बैन नहीं है, लेकिन सोसायटियों के आंतरिक विद्युत नेटवर्क में खराबी/ओवरलोडिंग के कारण, कई सोसायटियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है.

कैसा रहेगा अभी नोएडा का मौसम?

आपको बता दें कि हीट वेब और भीषण गर्मी को देखते हुए यहां क्लास012 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो नोएडा में इस समय जानलेवा गर्मी पड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मई तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT