नोएडा में दिल्ली HC के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी और जेवरात चोरी
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में रहने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ पुलिस के भगोड़े सिपाही ने ज्वाइन कर ली UP पुलिस, यूं पकड़ा गया
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में रहने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह वारदात सेक्टर-40 के डी-ब्लॉक में हुई है और शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने चेतन शर्मा द्वारा बीती रात दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि 22 नवंबर की देर रात अज्ञात लोग उनके घर में घुस गये और सोने-हीरे के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया.
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT