सौरभ तिवारी के 21-18 साल के 2 बच्चे… बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया की वकील ने किए बड़े दावे
Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बाद अब एक और महिला नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर (Bangladeshi Woman…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बाद अब एक और महिला नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर (Bangladeshi Woman Sonia Akhtar) नाम की यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है जो अपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई है. महिला का आरोप है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी उसके साथ बांग्लादेश में शादी की थी और अब युवक उसे और उसके बच्चे को छोड़कर वापस भारत आ गया है. हांलाकि महिला के इन दांवों को सौरभ कांत तिवारी ने सिरे ने नकार दिया है. वहीं अब सोनिया की वकील रेनू ने नया खुलासा किया है.









