लेटेस्ट न्यूज़

लिंकडिन पर पत्नी के असिस्टेंट बन गए नोएडा के अनिल बावेजा ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, मामला क्या है?

यूपी तक

UP News: नोएडा के पेशेवर यानी प्रोफेशनल लिस्ट की लिंक्डइन प्रोफाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी हुई है.

ADVERTISEMENT

Noida news, Noida viral news, Noida man, Assistant to my wife, LinkedIn profile title, viral screenshot, Anil Baveja, Anil Baveja LinkedIn, viral Reddit post
Noida news
social share
google news

UP News: अक्सर लोग अपनी सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करते हैं, जो काफी चर्चाओं में आ जाते हैं. ये पोस्ट वायरल भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक पोस्ट नोएडा के प्रोफेशनल लिस्ट अनिल बावेजा ने किया. अनिल बावेजा ने सोशल मीडिया लिंकडिन पर कुछ ऐसा लिखा, जो एकदम से चर्चाओं में आ गया. उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. 

दरअसल उन्होंने इस पोस्ट में अपनी पत्नी का जिक्र किया और इसने ही लिंकडिन पर तहलका मचा कर रख दिया. जानिए प्रोफेशनल लिस्ट अनिल बावेजा ने अपना नया वर्क अपडेट करते हुए ऐसा क्या  लिख दिया, जिससे वह सुर्खियों में आ गए?

नोएडा के रहने वाले प्रोफेशनल लिस्ट हैं अनिल बावेजा

हमारे सहयोगी इंडिया टूडे के मुताबिक, नोएडा के पेशेवर यानी प्रोफेशनल लिस्ट की लिंक्डइन प्रोफाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल अनिल बावेजा ने लिंकडिन पर अपनी वर्क प्रोफाइल अपडेट की. यहां उन्होंने लिखा, ‘Assistant to my wife’ यानी अपनी पत्नी का सहायक.
 
इसके बाद से ही उनका ये नया प्रोफाइल वर्क पोस्ट चर्चाओं में आ गया और तरह-तरह के कमेंट आने लगे. हर किसी ने अनिल बावेजा की तारीफ की. 
 
अनिल बावेजा की लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अगस्त 2024 तक मार्केटिंग और स्ट्रैटेजी - ऑपरेटिव हेड के रूप में काम करते थे. मगर अब वह अपनी पत्नी के सहायक बन गए हैं. उन्होंने अपनी वर्तमान जॉब ‘Assistant to my wife’ यानी अपनी पत्नी का सहायक के तौर पर अपडेट की है. 

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि अनिल बावेजा ने रिटायरमेंट ले लिया है और वह अब अपने घर में अपनी पत्नी की सहायता कर रहे हैं. माना ये भी जा रहा है कि अनिल बवेजा ने ये पोस्ट मजाकिया लहजे में किया हो, मगर इंटरनेट की दुनिया में उनके इस पोस्ट को खूब सराहा गया है.

सबसे पहले रेडिट पर शेयर हुआ पोस्ट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि अनिल बावेजा के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सबसे पहले रेडिट पर शेयर किया गया. यहां ये तेजी के साथ वायरल हो गया. इसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और अनिल बावेजा का कमेंट सेक्शन सैकड़ों कमेंटों से भर गया.

    follow whatsapp