सुहेलदेव एक्सप्रेस का AC हुआ खराब, भड़के यात्रियों ने टीटीई को ही टॉयलेट में बंद कर दिया

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: ट्रेनों में अक्सर खराबियों की खबरें सामने आती रहती हैं. मगर कभी-कभी तकनीकी खराबियों और रेलवे अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा ट्रेन में टिकट चेक कर रहे टीटीई को भी भुगतना पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सुहेलदेव एक्सप्रेस से सामने आया है. 

दरअसल आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से शाम 8 बजे चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस के बी-1 कोच में बिजली की कुछ खराबी हो गई और एसी चलना बंद हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय एसी ने काम करना बंद किया, उसी समय ट्रेन आनंद विहार से रवाना हुई थी. इसके बाद गुस्साएं यात्रियों ने टीटीई को ही ट्रेन के टॉयलेट में बंद कर दिया.   

टीटीई को कर दिया टॉयलेट में बंद

मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों ने ऐसी खराब होने की शिकायत ट्रेन में मौजूद अधिकारियों से की और रेलवे को भी इसकी सूचना दी. यात्रियों ने ट्रैन को अलीगढ़ के पास सोमना स्टेशन पर भी रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बताया गया कि ट्रेन आगे टूंडला पर रोकी जाएगी और एसी को ठीक करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, बिना बिजली और एसी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और उनका गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था. इसी बीच यात्रियों ने अपना सारा गुस्सा ट्रैन के टीटीई राजीव रंजन पर ही उतार दिया. यात्रियों ने टीटीई को ट्रेन के टॉयलेट में बंद कर दिया. जैसे ही ये सूचना संबंधित रेलवे अधिकारियों को मिली, वहां हड़कंप मच गया.

प्लेटफार्म पर उतर आए यात्री

बताया जा रहा है कि ट्रैन के टूंडला स्टेशन पर आने के बाद भी कोच का एसी सहीं नहीं हो पाया. जब रात 12.30 बजे भी एसी सही नहीं हुआ तो यात्री गुस्स में प्लेटफार्म पर उतर गए और अपने गुस्से का इजहार करने लगे. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन अधिकारियों को भी जमकर सुनाया.

ADVERTISEMENT

जीआरपी-आरपीएफ ने टीटीई को टॉयलेट से निकाला

इसी बीच टूंडला स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ की टीम टेक्नीशियन को लेकर पहुंची. तब जाकर टीटीई को टॉयलेट के अंदर से निकाला गया. मगर इसके बाद भी टूंडला स्टेशन पर एसी में आई खराबी को ठीक नहीं किया जा सका. टूंडला स्टेशन पर अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि ट्रेन लेट हो रही है. इसलिए कानपुर स्टेशन आने पर या तो एसी को ठीक करवाया जाएगा या इस बोगी को ही बदल दिया जाएगा.

रेल अधिकारी ने ये कहा

इस पूरे मामले पर रेलवे सहायक यातायात प्रबंधक टूंडला रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा, “बताया जा रहा है कि ट्रेन के कोच में पावर की सप्लाई में खराबी आ गई थी, जिस कारण एक कोच में एसी ने काम करना बंद कर दिया था. बाद में कोच के यात्रियों को अन्य कोच में स्थानांतरित किया गया है. इस कारण ट्रेन लेट हो गई थी. घटना की सूचना प्रयागराज मंडल को दे दी गई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT