फिरोजाबाद महोत्सव में गायक कैलाश खेर ने अधिकारियों को दी ये नसीहत, बोले- पैसे हम दे देंगे

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बुधवार को फिरोजाबाद महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान कैलाश खेर ने जब यह देखा कि अधिकारी कागज और अन्य कप में चाय पी रहे हैं, तो उन्होंने मंच से ही उन्हें नसीहत दे डाली.

कैलाश खेर ने कहा कि वह स्वच्छ भारत मिशन के एम्बेस्डर हैं और इस नाते वह कह रहे हैं कि वीआईपी गैलरी में जो लोग चाय पी रहे हैं, अगर ये कुल्लड़ में चाय पीएंगे तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कुल्लड़ के पैसे नहीं हैं, तो वे देने के लिए तैयार हैं.

कैलाश खेर मंच से बोलते हुए, ‘चाय जो लोग पी रहे हैं, उसमें भी हल्का सा बजट का इजाफा करवाइए. यह चाय कोई सबके लिए तो है नहीं है. कम से कम 100 कुल्लड़ के पैसे तो हम ही दे देंगे. प्लीज इतना सा करिए. क्योंकि प्रधानमंत्री जी के हम नवरत्न हैं. हम स्वच्छ भारत मिशन के एम्बेस्डर हैं तो प्लीज और कुल्लड़ मंगवा लीजिए, हमारे ऑफिसर्स को कुल्लड़ में ही चाय सर्व कराओ.’

वहीं, इस दौरान फिरोजाबाद महोत्सव में लोग कैलाश खेर के गानों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मजदूर की बेटी सोनम यादव ने U19 टी-20 वर्ल्ड कप में किया कमाल, फिरोजाबाद में जश्न का माहौल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT