लेटेस्ट न्यूज़

गंगाजल लाने के लिए नहीं जाना होगा गंगोत्री, ऋषिकेश या हरिद्वार, डाकिया पहुंचाएगा आपके घर

बनबीर सिंह

सावन के माहीने में गंगोत्री का जल लोगों को अयोध्या में पोस्ट ऑफिस से मिल रहा है. यही नहीं डाक की तरह गंगाजल उनको घर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

सावन के माहीने में गंगोत्री का जल लोगों को अयोध्या में पोस्ट ऑफिस से मिल रहा है. यही नहीं डाक की तरह गंगाजल उनको घर बैठे भी पहुंच रहा है. इसीलिए पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कहते हैं अब लोगों को सप्ताह भर का समय खर्च कर ऋषिकेश हरिद्वार या गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि डाकिया डाक की तरह गंगाजल लेकर उनके पास पहुंचेगा. महज 30 रुपए में प्लास्टिक बोतल में 250 मिलीलीटर गंगाजल आसानी से पोस्ट ऑफिस के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...