Ram Navami Ayodhya LIVE: रामनवमी पर सूर्य देव ने किया रामलला के मस्तक पर तिलक, देखें ऐतिहासिक नजारा
पूरे भारत में लोग आज यानी 17 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी का त्योहार मना रहे हैं...
ADVERTISEMENT
Ram Navami Ayodhya Live Updates: पूरे भारत में लोग आज यानी 17 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी का त्योहार मना रहे हैं. अयोध्या का राम मंदिर आज राम नवमी पर एक भव्य उत्सव का गवाह बनेगा. बता दें कि आज दोपहर 12.15 बजे रामलला का 'सूर्य अभिषेक' होगा. पल-पल के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बानी रहिए यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:28 PM • 17 Apr 2024
रामलला के सूर्य तिलक के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा, "दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है. दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें."
- 12:15 PM • 17 Apr 2024
रामलला के सूर्य तिलक के बाद सीएम योगी ने ये कहा
रामलला के सूर्य तिलक के बाद सीएम ने कहा, "सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है, जय जय श्री राम!"
- 12:09 PM • 17 Apr 2024
सूर्यदेव ने किया रामलला के मस्तक का तिलक
आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में सूर्यदेव ने रामलला के मस्तक पर तिलक किया है. देखें भव्य नजारा:
- 11:39 AM • 17 Apr 2024
छिदंवाड़ा के राम मंदिर में पहंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह राम नवमी के अवसर पर पूजा करने के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.
- 11:28 AM • 17 Apr 2024
रामनवमी के अवसर पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया.
- 11:23 AM • 17 Apr 2024
रामलला का पहली बार होने जा रहा 'सूर्य तिलक', देखें लाइव कवरेज
रामलला का पहली बार होने जा रहा 'सूर्य तिलक', देखिए ऐतिहासिक पल LIVE:
- 11:21 AM • 17 Apr 2024
सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक
बता दें कि रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, राम जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला का तिलक करेंगी. इसके लिए सूर्य की किरणों को तीन दर्पण के जरिए अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया जाएगा. फिर इसे पीतल की पाइपों के जरिए आगे गुजारा जाएगा. बता दें कि पीतल की पाइपों में क्षरण काम होता है. इसके बाद उसको लेंस के जरिए सीधे रामलला के मस्तिष्क पर डायवर्ट किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया 4 मिनट तक चलेगी.
- 10:28 AM • 17 Apr 2024
अयोध्या में भक्तों, पुजारियों, कलाकारों का जोश देखिए
अयोध्या में रामनवमी को लेकर भक्तों, पुजारियों, कलाकारों का जोश हाई, देखिए:
- 10:02 AM • 17 Apr 2024
रामनवमी के अवसर पर शेयर, विदेशी मुद्रा और जिंस बाजार बंद
आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर, विदेशी मुद्रा और जिंस बाजार बंद रहेंगे.
- 08:52 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: राम मंदिर में हुई पूजा
अयोध्या के राम मंदिर में की गई राम लला की पूजा, भव्य था नजारा, आप भी देखें:
- 08:27 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: देखें आज कैसे दिख रहे हैं राम लाला
- 08:06 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: CM योगी ने यूं दी राम नामवी की बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है."
- 08:04 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: पीएम मोदी ने ये भी कहा
पीएम पीएम मोदी ने आगे कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे. उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!"
- 08:03 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: पीएम मोदी ने दी राम नवमी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं. भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया."
- 08:00 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में देखें कैसा है नजारा
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में देखें कैसा है नजारा:
- 07:58 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami 2024 LIVE: अयोध्या के राम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आपको बता दें कि राम नवमी के अवसर के चलते अयोधा के राम मंदिर में इस दौरान भक्तों एक जनसैलाब आया है:
- 07:56 AM • 17 Apr 2024
राम नवमी 2024 LIVE: क्या आज बैंक बंद हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आधिकारिक बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, पूरे भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक बुधवार, 17 अप्रैल को राम नवमी के हिंदू त्योहार के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.
- 07:55 AM • 17 Apr 2024
Ram Navami Ayodhya 2024 LIVE: आज दोपहर 12.15 बजे रामलला का 'सूर्य अभिषेक'
आज राम नवमी के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला का 'सूर्य अभिषेक' दोपहर 12.15 बजे के आसपास होगा. चार मिनट तक चलने वाली इस घटना के दौरान रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें 75 मिमी का तिलक बनाएंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT