दीपावली की पूर्व संध्या पर रामनगरी अयोध्या रहेंगे पीएम मोदी, रामलला का करेंगे राज्याभिषेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली (Diwali) की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या जाएगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे और…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली (Diwali) की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या जाएगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे और अयोध्या के दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) में शामिल रहेंगे. पीएम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतीकात्मक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रामनगरी में भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रविवार की शाम लगभग 5:45 बजे प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. शाम लगभग 6:30 बजे प्रधानमंत्री सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है और यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या के इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर वहां 15 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे.
प्रधानमंत्री अयोध्या में भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे. आपको बता दें कि अयोध्या में दिवाली को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपोउत्सव की तैयारियों को लेकर हाल ही में अयोध्या का दौरा किया था.
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वक्त मांगने पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT