निर्मला सीतारमण ने बजट में किया राम मंदिर का जिक्र, इस एक योजना से मिलेगा रोजगार-बढ़ेगी बचत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Nirmala Sitharaman Budget Speech Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. गौर करने वाली बात यह रही कि अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का उल्लेख कर अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया. आइए खबर में आगे जानिए वित्त मंत्री ने क्या बात कही 

इस संदर्भ में हुआ राम मंदिर का जिक्र

आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी जिक्र किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी. सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा, "यह प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत है, जो उन्होंने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान लिया था." मालूम हो कि अयोध्या के राम मंदिर में बीती 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. 

टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 के भाषण के दौरान आयकर स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं करने की घोषणा की है. उन्होंने अपने भाषण में आयत शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए कर दरें न बदलने का भी प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि देश में लोगों की औसत वास्तविक आय 50% बढ़ी है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखा गया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंतरिम बजट की 7 बड़ी बातें

  • अगले 5 साल में 2 करोड़ नए मकान बनेंगे.
  • सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को बढ़ावा मिलेगा.
  • नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.
  • 55 लाख नई नौकरियों के मौके बनेंगे.
  • एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.
  • पीएम आवास योजना का 70% महिलाओं को लाभ मिलेगा.
  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा.

  


 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT