कुदरत का कहर और डूब गया अयोध्या शहर! राम नगरी के विकास मॉडल का गजब है हाल
Ayodhya News: जैसे-जैसे मॉनसून दस्तक दे रहा है, वैसे-वैसे अयोध्या के विकास के दावे पर सवाल खड़े होते जा रहे हैं. बीते मंगलवार की रात और बुधवार को हुई बारिश के बाद राजपथ और श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया. तो वहीं, आस पास की कॉलोनियां भी जलमग्न हो गई हैं. धर्म सेना के अध्यक्ष ने यूपी Tak से बातचीत में अयोध्या को लेकर क्या कहा जानिए इस खबर में.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बता दें कि मॉनसून के यूपी में आने के साथ 'रामनगरी' अयोध्या के विकास के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं. मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात और बुधवार को हुई बारिश के बाद राजपथ और श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया. तो वहीं, आस पास की कॉलोनियां भी जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह बारिश के पानी के जमा हो जाने से लोग परेशान हो रहे हैं, तो कुछ संस्थाओं और संगठनों ने अयोध्या के विकास मॉडल पर सवाल खड़ा किया है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या नगर निगम के मेयर अपनी कोशिशों और प्रयास को लेकर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं.









