आगरा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को रौंदा, 5 की दर्दनाक मौत... ड्राइवर का नाम सामने आया
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा ने शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे खड़े लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में 5 की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. खंदारी के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े सात लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में भेज दिया है.
कितने बजाे हुआ ये हादसा?
हादसा रात करीब 8:30 बजे के आसपास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगला बूढ़ी की ओर से आ रही कार काफी तेज रफ्तार में थी. पुलिया के पास पहुंचते ही उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार को अंशु गुप्ता पुत्र दयाशंकर निवासी दयालबाग चल रहा था. दुर्घटना के आरोपी कार चालक को मौके पर मौजूद भीड़ ने घेर लिया और पुलिस के आने पर हवाले कर दिया.
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. कमल पुत्र सतीश उम्र 23 वर्ष निवासी नगला बूढ़ी थाना न्यू आगरा.
यह भी पढ़ें...
2. कृष्ण पुत्र महेश उम्र 20 वर्ष.
3. भानु प्रताप सिंह निवासी सेक्टर 1, आवास विकास कॉलोनी.
4. बबली पत्नी हरीश उम्र 33 वर्ष, निवासी नगला बुद्धि थाना न्यू आगरा.
5. अज्ञात (खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी है)
एसीपी कोतवाली (आगरा पुलिस कमिश्नरेट) शेषमणि उपाध्याय ने बताया, "दुर्घटना के शिकार पांच लोग एसएन मेडिकल कॉलेज में लाए गए थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सभी मृत पाए गए. आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."
मृतका बबली के भाई पिंटू ने बताया, "तेज रफ्तार से थार जैसी गाड़ी आई और सीधे सबको रौंद दिया. उसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में हमारी बहन समेत कई लोग मौके पर ही मर गए."
पुलिस खंगाल रही अब सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: भाभी संग हुई थी जबरदस्ती इसलिए उसने काटा देवर का प्राइवेट पार्ट? आगरा में हुई घटना का सच जानिए











