आगरा के होटल में दिनदहाड़े चल रहा था गलत काम, यहां इस हाल में मिली महिला लेकिन युवक ने दिखाई चालाकी
Agra Crime News: आगरा में वर्ल्ड हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स फतेहपुर सीकरी के पास एक होटल में दिनदहाड़े चल रहा था देह व्यापार. SDM ने मारा छापा तो ये सब सामने आया.
ADVERTISEMENT

Agra Crime News
Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्ल्ड हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स फतेहपुर सीकरी के पास अवैध रूप से संचालित एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर एसडीएम किरावली नीलम तिवारी ने अचानक छापा मारा. छापे के दौरान एक महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक युवक कमरे से निकलकर फरार हो गया. होटल में जिस समय छापा पड़ा, वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं.









