कम ही लोग जानते होंगे ताजमहल को बनाने वाले असली मिस्त्री का नाम

यूपी तक

आगरा में स्थित ताजमहल भारत की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था.

ADVERTISEMENT

social share
google news
TAJMAHAL

1/6

आगरा में स्थित ताजमहल भारत की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था. यह स्मारक प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, जो दुनिया के सात अजूबों में शामिल है. 

TAJMAHAL

2/6

ताजमहल के निर्माण में उस्ताद अहमद लाहौरी की भूमिका अहम थी. वे एक कुशल वास्तुकार थे जिन्हें शाहजहां ने इस भव्य स्मारक के डिजाइन और निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी. लाहौर (अब पाकिस्तान) में जन्मे, लाहौरी शाहजहां के दरबार में शामिल हुए और अपनी कला से सम्राट को प्रभावित किया.
 

TAJMAHAL

3/6

शाहजहां ने उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें ‘नादिर-उल-असर’ (युग का चमत्कार) की उपाधि दी. लाहौरी ने ताजमहल के अलावा अन्य मुगल इमारतों के डिजाइन में भी योगदान दिया. उनकी विशेषज्ञता और रचनात्मकता ने ताजमहल को विश्व प्रसिद्ध बनाया. उनके नेतृत्व में हजारों कारीगरों ने इस स्मारक को आकार दिया, जो आज भी वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है. 
 

TAJMAHAL

4/6

ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ और 1653 में पूरा हुआ जिसमें लगभग 22 वर्ष लगे. इस भव्य स्मारक को बनाने में 20,000 से अधिक मजदूरों, कारीगरों और शिल्पकारों ने दिन-रात मेहनत की. इनमें पत्थर तराशने वाले, नक्काशी करने वाले, चित्रकार और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे. 
 

TAJMAHAL

5/6

ताजमहल न केवल भारत बल्कि विश्व का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. हर साल लाखों पर्यटक आगरा आते हैं ताकि इसकी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को देख सकें. दुनिया के सात अजूबों में शामिल होने के कारण यह वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है. इसकी चमकदार सफेद संगमरमर की संरचना और बारीक कारीगरी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
 

TAJMAHAL

6/6

ताजमहल को प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी माना जाता है. यह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल के बीच गहरे प्रेम का प्रतीक है. मुमताज की मृत्यु के बाद शाहजहां ने उनके लिए यह भव्य मकबरा बनवाया जो उनकी स्मृति को अमर करता है. ताजमहल की हर नक्काशी, हर डिजाइन और इसकी सुंदरता इस प्रेम कहानी को जीवंत करती है.
 

follow whatsapp