UP Lok Sabha Election 2024 Live News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:52 PM • 13 Apr 2024
भीम आर्मी प्रमुख पर अखिलेश ने कही ये बात
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी हुआ था समुंदर मंथन अब संविधान मंथन है. ये संविधान बचाने का चुनाव है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम से बीजेपी को हराएंगे फिर ईवीएम हटाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सपोर्ट करने के सवाल पर कहा ये राजनीति है बीजेपी पीछे से हाथ मिला लेती है जो सपा को नुकसान पहुंचाएगा उन सबको बीजेपी सुरक्षा दे रही है.
- 05:10 PM • 13 Apr 2024
मायावती करेंगी रैली
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनाधार वापस पाने के लिए लगातार रैली करेंगी. 14 से 23 अप्रैल तक पश्चिमी उप्र की उन 12 सीटों के लिए 10 रैली करेंगी, जहां प्रथम व दूसरे चरण में मतदान है। बसपा ने पार्टी अध्यक्ष का कार्यक्रम जारी किया है.
कहां-कहां होगी रैली
- 14 अप्रैल – मुजफ्फरनगर, सहारनपुर
- 15 अप्रैल – रामपुर, मुरादाबाद
- 16 अप्रैल – नगीना, बिजनौर
- 21 अप्रैल – गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा
- 22 अप्रैल – गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
- 23 अप्रैल – मेरठ, हापुड़
- 03:49 PM • 13 Apr 2024
श्री अखिलेश के 3 यार आजम, अतीक और मुख्तार: केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस को जबरदस्त लपेटा, अखिलेश यादव पर भी बोला तीखा हमला, सुनिए उन्होंने और क्या-क्या कहा है:
- 03:47 PM • 13 Apr 2024
अखिलेश यादव ने पुलिसवालों को दी ये चेतावनी
अखिलेश यादव ने पीलीभीत में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चीन समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा और चेतावनी भी दी, सुनिए.
- 03:44 PM • 13 Apr 2024
देश में आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को मिलेगा कितना % वोट?
लोकनीति-CSDS के सर्वे के आंकड़े के मुताबिक, देश में अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस को 21%, कांग्रेस के सहयोगी को 13%, भाजपा को 40%, भाजपा के सहयोगी 6%, बसपा को 3%, वामपंथी पार्टियों को 2% और अन्य को 15% वोट मिलने की संभावना है.
- 02:34 PM • 13 Apr 2024
अखिलेश यादव को लेकर क्या है लोगों की राय?
लोकनीति-CSDS के सर्वे के आंकड़े के अनुसार, 48% लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. 27% राहुल गांधी, 3% अरविंद केरीवाल, 3% ममता बनर्जी और 3% लोग अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, 6% इनमें किसी अन्य नेता को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
- 01:33 PM • 13 Apr 2024
CM योगी बोले- आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं यो जहन्नुम में
मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन आ गया. ये काम पहले भी हो सकता था लेकिन कांग्रेस हो, सपा हो , बसपा हो, इनके एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब कल्याण नहीं था. आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे. माफियाओं और अपराधियों को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करते थे...ये भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है. आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं यो जहन्नुम में हैं..."
- 01:29 PM • 13 Apr 2024
बीजेपी इस बार नहीं देगी बृजभूषण सिंह को टिकट?
भाजपा ने अब तक कैसरगंज से टिकट की घोषणा नहीं की है. ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या भाजपा बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट देगी. देखिए ये रिपोर्ट:
- 12:43 PM • 13 Apr 2024
ये चुनावी मुद्दे बन सकते हैं मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब
ये वो कारण हैं जिनकी वजह से लोग नहीं चाहते मोदी सरकार दोबारा चुनी जाए:
- 32% लोगों को बेरोजगारी में इजाफा लगता है.
- 20% लोगों को बढ़ती कीमत से परेशान हैं.
- 11% लोगों के लिए गिरती आय एक मुद्दा है.
- 7% लोग भ्रष्टाचार से निपटने में सरकार की विफलता मानते हैं.
- 6% लोगों खराब शासन को एक बड़ा मुद्दा मानते हैं.
- 5% लोगों को लगता है सरकार ने बड़े व्यवसायियों को लाभ दिया है.
- 5% लोग धार्मिक भेदभाव को भाजपा को न चुनने की वजह बता रहे हैं.
- 12:13 PM • 13 Apr 2024
अखिलेश ने चुनाव प्रचार में कर दी देरी?
रामपुर-मुरादाबाद में ऐसे उलझे अखिलेश यादव कि पीलीभीत में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते-करते बहुत देर कर दी. देखिए ये रिपोर्ट.
- 11:43 AM • 13 Apr 2024
कितने % लोग सपा चीफ अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं?
लोकनीति-CSDS ने एक ताजा सर्वे किया है, जिससे यह पता चला है कि प्रधानमंत्री के रूप में लोगों की पहली पसंद कौन हैं? जानें अखिलेश यादव कितने प्रतिशत लोगों की पसंद:
- 10:56 AM • 13 Apr 2024
कितने % लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं?
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच लोकनीति और CSDS ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में प्रधानमंत्री की चॉइस को लेकर सवाल किया गया था. सर्वे के आंकड़े के अनुसार, 48% लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. 27% राहुल गांधी, 3% अरविंद केरीवाल, 3% ममता बनर्जी और 3% लोग अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, 6% इनमें किसी अन्य नेता को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
- 10:46 AM • 13 Apr 2024
ये बीजेपी के प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं: अखिलेश यादव
पीलीभीत में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इस दौरान क्या कहा, देखिए:
- 09:57 AM • 13 Apr 2024
मुझे उनसे डर लगता है: इमरान मसूद
सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा, "देश का संविधान बचेगा तो हम बचेंगे. अगर देश में संविधान ही नहीं रहेगा तो हम कैसे बचेंगे, लोकतंत्र कैसे बचेगा?...मुझे उनसे डर लगता है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया. उन्होंने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि लोगों को बोलते समय डर लगने लगा है कि क्या बोलें, क्या न बोलें. ये जो चाहे बोलेन, दूसरा कुछ भी बोलेगा तो ये पकड़ कर इलाज कर देंगे..."
- 09:29 AM • 13 Apr 2024
पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी: अजय पटेल
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने कहा कि 'पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी. शेष अन्य सीटों पर शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.'
- 09:13 AM • 13 Apr 2024
पल्लवी पटेल ने रायबरेली में उतारा अपना प्रत्याशी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बनारस और मुंबई में रोड शो करने वालीं पल्लवी पटेल ने रायबरेली में भी अपना उम्मीदवार उतारा है. पल्लवी पटेल ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी हाफिज मोहम्मद मोबीन को टिकट दिया है.
- 09:05 AM • 13 Apr 2024
PDM ने जारी की अपनी पहली सूची
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के तीसरे मोर्चे PDM ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
- 08:55 AM • 13 Apr 2024
संगीत सोम के समर्थकों ने संजीव बालियान को लेकर ये कहा
पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने संजीव बालियान को दमभर सुना डाला, देखिए वीडियो:
- 08:39 AM • 13 Apr 2024
चंद्रशेखर आजाद के समर्थन में आए स्वामी प्रसाद मौर्य
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद इस बार नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य चंद्रशेखर के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है. श्री आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है. अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT