फैजाबाद हारी BJP के लिए नाक की लड़ाई बनी ये सीट, उपचुनाव के सियासी अखाड़े में दो-दो हाथ के लिए मैदान तैयार
Milkipur By-Election 2024: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र सरकार का गठन हो चुका है और अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की ओर हैं. वजह ये है कि उत्तर प्रदेश अगले कुछ महीनों में उपचुनाव होने वाले हैं.
ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव में अयोध्या में सपा प्रत्याशी ने बीजेपी को हरा दिया
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश सुनाया जा चुका है. 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र सरकार का गठन हो चुका है और अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की ओर हैं. वजह ये है कि उत्तर प्रदेश अगले कुछ महीनों में उपचुनाव होने वाले हैं. 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए हलचल अभी से शुरु हो गई है. वहीं सूबे के जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा की मिल्कीपुर विधानसभा भी शामिल है. फैजाबाद से लोकसभा चुनाव हारने के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.









