अमेठी-रायबरेली को कैसे जीतेगी BJP? जेपी नड्डा की मौजूदगी में लखनऊ में हुई बैठक में बनी ये रणनीति

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

BJP
BJP
social share
google news

Lok Sabha Chunav: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को अमेठी में हराकर अमेठी का किला फतह कर लिया था. मगर भाजपा को रायबरेली में सोनिया गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भाजपा रायबरेली और अमेठी सीट पर जीत हासिल करना चाहती है.

बता दें कि इसी को लेकर लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में एक अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है और इन दो सीटों को जीतने की रणनीति बनाई जा रही है.

इस बैठक की गंभीरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बैठक में खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. इसी के साथ इस अहम बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा बना रही मजबूत रणनीति  

मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा की नजर अमेठी, रायबरेली, लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर हैं. इनमें से अमेठी और रायबरेली सीट पर मजबूत लड़ाई है. ऐसे में भाजपा ने अमेठी और रायबरेली सीट पर विजय हासिल करने के लिए गहरी रणनीति बनाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में कम होते वोटिंग प्रतिशत पर भी गंभीर चर्चा की गई है. बैठक में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है. बैठक में तय किया गया है कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बूथ कर ले जाया जाए.

ADVERTISEMENT

रायबरेली से खड़े हैं राहुल गांधी

आपको बता दें कि साल 2019 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद इस बार राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से खड़े हुए हैं. दूसरी तरफ अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि भाजपा रायबरेली सीट पर भी राहुल गांधी को हराना चाहती है. रायबरेली ही कांग्रेस का आखिरी बचा गढ़ है, जिसपर अभी तक भाजपा विजय हासिल नहीं कर पाई है.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT