यूपी में बीजेपी ने 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की, इसमें सिर्फ ये 4 नए चेहरे जिनके नाम ने चौंकाया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP BJP Candidate List : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी  ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे मैदान में हैं, इसमें श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है. 

ये नए चेहरे मैदान में

इस लिस्ट में सबसे हैरान करने  वाला नाम आया है अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे का. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही  रितेश पांडे ने रविवार को बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.  बता दें रितेश पांडे उन 9 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया था. वहीं भाजपा ने विधान परिषद सदस्य और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र को श्रावस्ती सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. साकेत मिश्रा राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं. नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव भी रहे हैं.

कौन हैं कृपा शंकर सिंह

वहीं जौनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर भारतीयों के कद्दवार नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह को मैदान में उतारा है. जौनपुर जिले के सहोदरपुर ग्राम सभा के सामान्य किसान परिवार में जन्मे कृपा शंकर सिंह ने 21 साल की उम्र में मुंबई की ओर रुख किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  1972 से फार्मास्यूटिकल कंपनी में लैब असिस्टेंट के रूप में कार्य शुरू करने वाले कृपा शंकर सिंह ने 1977 में महाराष्ट्र कांग्रेस से राजनीतिक पारी शुरू की. 4 साल पहले ही जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने के मुद्दे से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT