स्वामी मौर्य और ओवैसी के बीच पक रही खिचड़ी, AIMIM-RSSP के बीच होगा गठबंधन? जानें पूरा माजरा
स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच गठबंधन की खबर सामने आई है, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
ADVERTISEMENT

Swami Prasad Maurya News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के अंदर लगातार उथल-पुथल मची हुई है. यूपी के नेता इन दिनों अपनी पार्टियों का दूसरी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करने में जुटे हुए हैं. इन्हीं सबके बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच गठबंधन की खबर सामने आई है, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.









