'मैं पीएम मोदी के सामने शिखंडी बनकर खड़ी हूं', वाराणसी से चुनाव लड़ रही महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने दी ये चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी सामने आ गई हैं.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी सामने आ गई हैं. हिमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से अखिल भारत हिन्दू महासभा की घोषित उम्मीदवार हैं. बीते 27 मार्च को महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी, जिसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का भी नाम शामिल था. वहीं यूपी तक से बात करते हुए हिमांगी सखी ने कई मुद्दों पर अपनी खुल कर राय रखी.
पीएम मोदी को देंगी चुनौती
यूपी तक से बात करते हुए हिमांगी सखी ने कहा कि, ' मैं गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने शिखंडी की तरह खड़ी हो गई हूं. वह किन्नरों के हक की लड़ाई के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं. वह अपने किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं. अगर लोकसभा में किन्नरों के लिए सीट आरक्षित हुई होती तो आज उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ती. '
इन मुद्दों पर लड़ रही हैं चुनाव
प्रधानमंत्री मोदी कसे खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहा हिमांगी सखी ने बताया कि, 'उनका पहला मुद्दा लोकसभा और विधानसभा में किन्नर के लिए एक-एक सीट आरक्षित होनी चाहिए. इसके अलावा किन्नर समाज को शिक्षित करना, समाज की मुख्यधारा में लाना, किन्नर बचाओ और किन्नर पढ़ाओ का भी एजेंडा रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर किन्नर को शिक्षित किया गया होता तो आज मुझे चुनाव लड़ने की जरुरत ना पड़ती. मोदी जी की सरकार को आए 10 वर्ष हो गए तो किन्नरों का क्या उत्थान हुआ? आज भी आपके होते हुए किन्नर समाज क्यों भीख मांग रहा है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT