यूपी के इस रजवाड़े को भी टीम मोदी में मिल सकती है जगह, अब सूबे से 8 नहीं बल्कि 9 होंगे मंत्री
भाजपा से राजनाथ सिंह, अपना दल (S) से अनुप्रिया पटेल, रालोद से जयंत चौधरी, भाजपा से बीएल वर्मा, भाजपा से जितिन प्रसाद, भाजपा से पंकज चौधरी, भाजपा से एसपी बघेल, भाजपा से कमलेश पासवान और भाजपा के कोटे से कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया भी आज शपथ ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Modi 3.0 Cabinet : 9 जून, रविवार शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ देश में फिर एक बार NDA सरकार बन जाएगी. इस बीच उन सांसदों के नाम सामने आ गए हैं, जो उत्तर प्रदेश से मंत्री बन सकते हैं. अब तक राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल समेत 8 नेताओं का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में अब यूपी के एक और सांसद का नाम जुड़ गया है. आपको बता दें कि गोंडा से भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.









