लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सांसद रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी, मायावती ने चुन-चुनकर कसे तंज
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दिया.
ADVERTISEMENT

Ritesh Pandey News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दिया. बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती को भेजे गए इस्तीफे की प्रति पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की. बसपा प्रमुख मायावती को संबोधित पत्र में रितेश पांडेय ने पार्टी से विधायक और फिर सांसद चुने जाने की अपनी राजनीतिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए शिकायतें भी कीं. बता दें कि बसपा छोड़ने के कुछ ही देर बाद पांडेय ने दिल्ली में भरते जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया.









