वोटिंग से पहले ‘कटप्पा’ ने राजभर की पार्टी में मचाई भगदड़? अरविंद राजभर ने कहा- ये सब झूठ, सपा की साजिश

ADVERTISEMENT

ओम प्रकाश राजभर और अरविंद राजभर. (फाइल फोटो)
ओम प्रकाश राजभर और अरविंद राजभर. (फाइल फोटो)
social share
google news

Ghosi Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग से पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि SBSP के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा की मौजूदगी में उनके दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है. महेंद्र राजभर के अनुसार, इनमें SBSP के बड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी सुभाष चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं.

अरविंद राजभर ने सपा पर लगाया आरोप

वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे प्रकरण को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और घोसी से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा, "सुभाष चंद्र यादव को बहुत पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. समाजवादी पार्टी द्वारा माहौल खराब करने के लिए इन लोगों को मैनेज करके यह किया गया है. इन लोगों ने पैसा लेकर के इस तरह की योजना बनाई है."

अरविंद राजभर ने आगे कहा, "इस चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस स्तर पर उतर गए हैं कि अपने कार्यकर्ताओं को सुभासपा का पीला गमछा पहनाकर बता रहे हैं कि इतने लोगों ने इस्तीफा दे दिया. संगठन मैं चलाता हूं एक-एक कार्यकर्ताओं के बारे में मैं जानता हूं. जितने लोगों ने भी इस्तीफा दिया है सब के सब समाजवादी पार्टी के लोग थे. इसका मैं पूरी तरीके से खंडन करता हूं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज भी अपनी ताकत में है. हमारी घोसी लोकसभा का हर एक कार्यकर्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्य में लगा हुआ है.

 

 

जानें 'कटप्पा' ने क्या कहा?

महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा ने कहा, "यहां पर बच्चे काफी उत्साहित थे और लोगों की मंशा थी कि हम लोग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़कर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी जॉइन करना चाहते हैं. 20 साल से लेकर 30 साल तक के लड़कों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़कर के सुहेलदेव सामान पार्टी का दामन थामा है. यह सभी लोग घोसी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से हैं. उनमें  से एक राष्ट्रीय पदाधिकारी सुभाष चंद्र यादव हैं, जिनको हमने अपने पार्टी में प्रदेश का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT