टीवी पर रोने लगे Axis My India के प्रदीप गुप्ता, एग्जिट पोल नहीं हुआ इस बार सटीक
साफ दिख रहा है कि इंडिया टुडे पर ऑन स्क्रीन एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए. ऑन स्क्रीन उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग चल रही है. ऐसे नतीजे आ रहे हैं कि तमाम बड़े एग्जिट पोल धाराशाई हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जो 2014 और 2019 यानी बैक टू बैक दो चुनावों में अपने दम पर बहुमत की सरकार बना पाई थी, इस बार चूक रही है. ऐसे में उन लोगों के लिए यह एक झटके की तरह है जिन्होंने इस चूनाव में बीजेपी और एनडीए के लिए क्लीन स्वीव का आकलन किया था. एक्सिस माई इंडिया के प्रदीप गुप्ता भी इनमें से एक हैं, जो लगातार अपने एग्जैक्ट चुनावी प्रिडिक्शन के लिए जाने जाते हैं. पर इस बार उनका प्रिडिक्शन सटीक नहीं बैठा और इस बात ने उन्हें शायद इतना आहत किया कि वो लाइव डिबेट के दौरान रो पड़े. यह डिबेट इंडिया टुडे न्यूज चैनल पर चल रही थी.
पहले आप यहां नीचे उनका वीडियो देखिए
साफ दिख रहा है कि इंडिया टुडे पर ऑन स्क्रीन एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए. ऑन स्क्रीन उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तकरीबन एक मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदीप गुप्ता अपनी आंखों पर हाथ रख आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदीप गुप्ता लगातार भावुक हो रहे थे और ऐसे में कई वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता का हौसलाअफजाई करते हुए भी नजर आए.
क्या थी एक्सिस माई इंडिया का प्रिडिक्शन?
एक्सिस माई इंडिया ने एक जून को सातवें चरण की वोटिंग के बाद अपना एग्जिट पोल जारी किया था. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले दम पर 322 से 340 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. उन्होंने एनडीए के लिए 361 से 401 सीटों का अनुमान जताया था. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए 60 से 76 सीटें और इंडिया गठबंधन के लिए 71 से 90 सीटों का अनुमान जताया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैसे रहे लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे?
अभी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग जारी है. इस खबर को लिखे जाने तक चुनाव आयोग का अपडेट आंकड़ा ये बताता है कि बीजेपी 243 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. बड़ी तस्वीर देखें तो एनडीए 297 और इंडिया गठबंधन 229 सीटों पर आगे है. यह नतीजा और रुझान एक्सिस माई इंडिया के आकलन के हिसाब से अबतक सटीक नहीं बैठ रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT