Amethi Election 2024 Phase 5 Voting: अमेठी में कैसी हो रही वोटिंग, स्मृति ईरानी को क्या दिखा?

यूपी तक

Amethi Lok Sabha Election Phase 5 Voting: पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे.

ADVERTISEMENT

 Smriti Irani on Amethi contest
स्मृति ईरानी
social share
google news

Amethi Lok Sabha Election Phase 5 Voting: पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. यूपी में पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है. अमेठी में सुबह नौ बजे तक 13.45 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. 

स्मृति ईरानी ने कही ये बात

वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना मतदान (UP Election Voting Percentage 2024) किया. वहीं वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आज मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट डाला है. मैं अपील करती हूं लोगों को अपना वोट डालना हमारे देश के भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है.”


बता दें कि अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है. गांधी परिवार का रिश्ता काफी पहले से इन दोनों सीटों से जुड़ गया था. 2004 से राहुल गांधी अमेठी से और सोनिया गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रही थी. 20 साल के बाद ऐसा पहली बार है, जब अमेठी से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में नहीं उतरा है.

यह भी पढ़ें...

सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान 

अमेठी - 13.45 % बांदा - 14.57%, बाराबंकी-  12.73%, फैजाबाद (अयोध्या) - 14%, फतेहपुर - 14.28%, गोंडा - 9.55%, हमीरपुर - 13.61%, जालौन - 12.80%, झांसी - 14.26%, कैसरगंज - 13.04%, कौशाम्बी - 10.49%, लखनऊ - 10.39%, मोहनलालगंज - 13.86%, रायबरेली - 13.60%
 

    follow whatsapp