लेटेस्ट न्यूज़

‘UP में मिली शिकस्त के बाद योगी को हटाने की कोशिश’, एक बार फिर चर्चाओं में सीएम कुर्सी

यूपी तक

UP News: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र ने भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है. खासकर यूपी में तो पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. अब इसी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सीएम योगी को लेकर बड़ी बात की है. उनका कहना है कि अब सीएम योगी को हटाने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath
social share

UP News: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र ने भाजपा को ऐसा झटका दिया है, जिसकी उम्मीद शायद ही भाजपा ने हाल के सालों में की होगी. इन तीन राज्यों ने भाजपा के 400 पार के नारे की हवा तो निकाली ही है बल्कि भाजपा को 272 यानी बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. ऐसे में अब भाजपा को सरकार बनाने के लिए एनडीए के सहयोगियों का सहारा लेना पड़ेगा, जिसमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अहम भूमिका निभाने वाले हैं. इसी बीच अब ये भी चर्चा शुरू हो गई है कि यूपी में मिली करारी शिकस्त का ठीकरा क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़ा जाएगा? क्या अब सीएम योगी पर इस्तीफा देने का दवाब बनाया जाएगा?

यह भी पढ़ें...