CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दी ये बड़ी जानकारी, अलर्ट रहने की दी सलाह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम जानकारी दी है. CBSE ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की गाइडलाइन के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस पेपर जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने छात्रों और अभ‍िभावकों को इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें इन पेपर्स के बारे में बताया कि ये कहां मिलेंगे. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सैंपल पेपर के नाम पर किसी भी तरह अफवाहों के शिकार होने से बचने की सलाह दी गई है.

पैरेंट्स को अफवाहों से बचने की दी सलाह

CBSE बोर्ड ने इन पेपर के लिए किसी भी प्राइवेट पब्लिशर के साथ कोई भी साझेदारी नहीं की है. इसलिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को यह सलाह दी जाती है कि ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें. बोर्ड ने उन खबरों के बीच यह स्पष्टीकरण दिया है जिनमें कहा गया था कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपने ‘सैंपल पेपर’ को लेकर सीबीएसई ने ‘एजुकार्ट’ के साथ साझेदारी की है और इन अभ्यास प्रश्न पत्रों को भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है.

स्टूडेंट्स के लिए जारी की ये अहम सूचना

सीबीएसई ने एक परामर्श में कहा है कि, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुसार, बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों में योग्यता केंद्रित शिक्षा और मूल्यांकन शुरू किया था. इसके लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी प्रमुख विषयों में अभ्यास प्रश्न पत्र हाल में जारी किये गये हैं.’ बोर्ड ने कहा कि ये प्रैक्ट‍िस पेपर पूरी तरह मुफ्त हैं और सीबीएसई की वेबसाइट पर की लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने 8 सितंबर को बोर्ड ने प्रैक्टिस क्वेश्चन जारी किए गए. छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी में मदद के लिए बोर्ड पिछले दो साल से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये पेपर जारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा इनपुट के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT