इस वजह से अचानक अयोध्या के स्कूलों का समय बदला, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक चलेंगी कक्षाएं
यूपी के अयोध्या जिले में परिषदीय और जूनियर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बढ़ते तापमान के कारण पड़ रही भीषड़ गर्मी को…
ADVERTISEMENT
यूपी के अयोध्या जिले में परिषदीय और जूनियर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बढ़ते तापमान के कारण पड़ रही भीषड़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने परिषदीय स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है. परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों में जूनियर तक के छात्रों पर भी नए नियम लागू होंगे. इस निर्देश के पीछे छोटे बच्चों को लू और बढ़ते तापमान से बचाना है. शासन के निर्देश के बाद इस संबंध में अयोध्या डीएम ने आदेश जारी कर दिया है.
18 अप्रैल को अयोध्या डीएम की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, परिषदीय और जूनियर तक के छात्रों की क्लास सुबह 7:30 से 12:30 तक संचालित की जाएंगी. वहीं, जूनियर क्लास से ऊपर के छात्रों की क्लास पहले की तरह संचालित होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बारे में शासन से मिले निर्देशों के क्रम में अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश भी जारी कर दिए हैं. लिहाजा बुधवार से स्कूलों का संचालन नई समय सीमा के तहत किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले सुबह 8:00 बजे से शाम को 2:00 बजे तक विद्यालय का संचालन होता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT