लेटेस्ट न्यूज़

ISRO recruitment 2025: इसरो ने कई पदों पर निकाली भर्ती, बीटेक से लेकर 10वीं पास तक को मिल सकती है नौकरी

यूपी तक

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR) श्रीहरिकोटा में 151 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, तकनीशियनों, ड्राइवरों और नर्स जैसे विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है.

ADVERTISEMENT

ISRO recruitment 2025
ISRO recruitment 2025
social share
google news

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR) श्रीहरिकोटा में 151 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, तकनीशियनों, ड्राइवरों और नर्स जैसे विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट 14 नवंबर 2025 फिक्स की गई है. 

इन पदों पर निकली भर्ती

  • वैज्ञानिक/इंजीनियर (SC): 23
  • तकनीकी सहायक: 28
  • वैज्ञानिक सहायक: 3
  • तकनीशियन (B): 70
  • फायरमैन: 6
  • कुक: 3
  • ड्राइवर: 3
  • नर्स (B): 1
  • रेडियोग्राफर (A): 1
  • ड्राफ्ट्समैन (B): 2
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट (A): 1

इसरो की इस भर्ती में इंजीनियरिंग, नर्सिंग, आईटीआई, और सपोर्ट सेवाओं जैसे विविध क्षेत्रों में पढ़ाने करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन यहां क्लिक कर देखा जा सकता है. 

इसरो की इन भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और पात्रता भी जान लीजिए

  1. बीई/बीटेक इंजीनियरिंग या साइंस डिसिप्लिन में
  2. डिप्लोमा (इंजीनियरिंग/नर्सिंग/साइंस)
  3. आईटीआई के साथ एसएसएलसी या एसएससी पास
  4. 10वीं पास अभ्यर्थी भी कुछ पदों के लिए पात्र
  5. आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

वेतन एक लाख से भी ऊपर

इसरो की इन भर्तियों के लिए शुरुआती वेतन 19,900 रुपये से लेकर उच्च पदों के लिए 1,77,500 रुपये तक रहेगा. इसके साथ इसरो मानकों के अनुसार आवास, परिवहन और चिकित्सा भत्ते जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़ें...

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा – विषय ज्ञान और योग्यता का आकलन होगा.
  • स्किल टेस्ट – चयनित उम्मीदवारों का व्यावहारिक परीक्षण.
  • दस्तावेज़ सत्यापन – योग्य उम्मीदवारों के शैक्षणिक और पहचान प्रमाण जांचे जाएंगे.
  • मेडिकल टेस्ट – अंतिम चरण में स्वास्थ्य जांच के बाद नियुक्ति तय होगी.

आवेदन कैसे करें

वेबसाइट पर जाएं: apps.shar.gov.in

  • "Career" सेक्शन में SDSC SHAR/RMT/01/2025 पर क्लिक करें.
  • नाम, ईमेल आईडी और संपर्क जानकारी से रजिस्ट्रेशन करें.
  • फोटो (40KB) और हस्ताक्षर (20KB) JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • सभी जानकारियां सही भरने के बाद शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करें.
  • फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें.

अगर आप भारत के मशहूर संस्थान इसरो से जुड़कर अपना करियर निखारना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है. सारी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तय समय में आवेदन करें और तैयारियों में जुट जाएं.

ये भी पढ़ें: NTPC में 21 पदों पर निकली भर्ती, बढ़ियां मिलेगी सैलरी, फुल डिटेल्स यहां जानिए

 

    follow whatsapp