यूपी के इन 4 Law कॉलेज के एडमिशन लेने पर बार काउंसिल ने लगाई रोक, देख लीजिए पूरी लिस्ट
Bar Council of India bars 7 law colleges from admitting students: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों को शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया है. खबर में में आगे जानिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने यूपी कौन से कॉलेज में प्रवेश देने पर लगाई रोक हैं.
ADVERTISEMENT
Bar Council of India bars 7 law colleges from admitting students: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों को शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया है. यह आदेश तब तक जारी रहेगा, जब तक इस संबंध में कोई अगला नोटिस नहीं आ जाता है. बता दें कि शैक्षिक मानकों और विनियमों के साथ संस्थानों के अनुपालन की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय घोषित किया गया है. मालूम हो कि इन कॉलेजों में यूपी के एटा, अलीगढ़, बागपत और गजरौला के चार कॉलेज भी शामिल हैं, जिनका उल्लेख आगे खबर में किया गया है.
कौनसे-कौनसे कॉलेजों के लिए लगी है रोक
- एचएस लॉ कॉलेज, आगरा रोड, एटा, उत्तर प्रदेश. (डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध).
- मास्टर सोमनाथ लॉ कॉलेज, 5, केएम स्टोन, सारस सर्किल से, एनएच-11, आगरा रोड, भरतपुर, राजस्थान. (डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, जयपुर से संबद्ध)
- श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ, ग्राम-जॉनमनी, पोस्ट-दौला, बागपत-मेरठ रोड, जिला बागपत, (यूपी). (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश से संबद्ध)
- श्री ईश्वर रेड्डी कॉलेज ऑफ लॉ, 47/14 अंजीमेडा, येरपेडु मंडल, तिरुपति जिला 517619, आंध्र प्रदेश. (श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति - 517502 आंध्र प्रदेश से संबद्ध)
- श्री शिरडी साईं विद्या परिषद, श्री शिरडी साईं लॉ कॉलेज, एमएसएसआर कॉम्प्लेक्स, मेन रोड, गवरपालेम, अनकापल्ली- 2 आंध्र प्रदेश. (आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम से संबद्ध)
- एसएस कॉलेज ऑफ लॉ, ग्राम मानपुर कलां खैर, गाटा संख्या 276, पोस्ट ऑफिस मदनपुर, तहसील खैर, जिला-अलीगढ़ (यूपी). (डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध)
- तेजा सिंह मेमोरियल लॉ कॉलेज, शभयपुर, गजरौला, जेपी नगर, उत्तर प्रदेश. (महात्मा ल्योतिबा फुले रोहिखंड विश्वविद्यालय, बरेली- उत्तर प्रदेश से संबद्ध)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT