गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड में 1 लाख के इनामी बदमाश जुबैर उर्फ कालिया को UPSTF ने किया ढेर
Gorakhpur Deepak Gupta Murder case Update: गोरखपुर के NEET छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड का आरोपी और 1 लाख का इनामी पशु तस्कर जुबैर उर्फ कालिया रामपुर में UPSTF के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
ADVERTISEMENT

Photo: Zubair Urf Kalia
Gorakhpur Deepak Gupta Murder case Update: गोरखपुर के चर्चित NEET छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हत्या का आरोपी और 1 लाख का इनामी जुबैर उर्फ कालिया एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यह बड़ी सफलता उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) को मिली है. UPSTF ने एक लाख रुपये के इनामी पशु तस्कर जुबैर उर्फ कालिया को रामपुर में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. जुबैर पर गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने के साथ-साथ कई अन्य मामलों में भी फरार होने का आरोप था.









