बैग में रखता है सामान, चलते-फिरते बम बना मार सकता है गुड्डू मुस्लिम, अमिताभ यश ने ये बताया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradeh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या में अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में गुड्डू मुस्लिम बना हुआ है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जब गोली मारकर हत्या की गई तो उससे पहले भी वो गुड्डू मुस्लिम के बारे में ही बात कर रहे थे. अतीक के भाई अशरफ गोली लगने से पहले गुड्डू मुस्लिम के बारे में मीडिया को कुछ जानकारी दे रहा था. वहीं अब उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.

चलते-फिरते बम बना सकता है गुड्डू मुस्लिम

अमिताभ यश ने यूपी तक से खास बातचीत में बताया कि, ‘उन्होंने कहा कि है कि इस मामले में अब जो लोग फरार हैं, उनमें सबसे खतरनाक गुड्डू मुस्लिम है. गुड्डू मुस्लिम एक प्रोफेशनल किलर है, जो अतीक के लिए काम करता था.’ अमिताभ यश ने आगे बताया कि गुड्डू मुस्लिम जुर्म की दुनिया में अतीक का साथ देने वाला सबसे बड़ी सहयोगी है.’ गुड्डू मुस्लिम कितना खतरनाक है इसके बारे में अमिताभ यश ने बताया कि, उसके पास ये स्किल है कि अपने बैग में बम बनाने का सामन रखता और चलते-फिरते या गाड़ी में बैठे-बैठे  बम बना लेता.’

ये भी पढ़ें – अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद फिर चर्चा में UPSTF चीफ अमिताभ यश, इनकी कहानी जान लीजिए
पहले भी पड़ चुका है पाला

एसटीएफ के चीफने बताया कि, ‘एक बार पहले भी उनका पाला गुड्डू मुस्लिम का पाला पड़ चुका है. साल 1999 में मैंने गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार किया था और उसे 10 साल की सजा हुई थी. बाद में अतीक ने हाईकोर्ट से उसकी जमानत करा ली थी और गुड्डू मुस्लिम अतीक के साथ उसकी गाड़ी में घूमा करता था.’ वहीं अमिताभ यश ने आगे बताया कि, ‘उमेशपाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज देखकर ही उन्होंने गुड्डू मुस्लिम को पहचान लिया था.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT