यूपी: होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर विज्ञापन मालिक पर केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपने होर्डिंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीरों का कथित रूप से इस्तेमाल करने के सिलसिले में जिले की एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

थाना प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार रावत के मुताबिक, एजेंसी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) के तहत रविवार, 21 रविवार को एक केस दर्ज किया गया. यह मामला आरएसएस के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया.

सिंह की शिकायत के बाद पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, यह आरोप लगाया गया था कि एजेंसी का मालिक विज्ञापन के लिए अपने होर्डिंग में भागवत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने उससे अपने होर्डिंग से तस्वीरें हटाने को कहा था, लेकिन उसने नहीं किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रामपुर पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, सलमान खुर्शीद बोले- बीजेपी RSS पर निर्भर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT