मथुरा: महिला की हत्या के आरोप में ससुर, ननद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में उसके ससुर और ननद को गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में उसके ससुर और ननद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतका की बेटी और बेटे को बरामद कर उनके नाना को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में महिला के पति और सास की तलाश कर रही है.
13 जनवरी को मानस नगर कॉलोनी निवासी चंचल पत्नी दिनेश (31) के ससुरालीजनों ने घर पर बुलाकर कथित तौर पर बहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे उसके पति, सास, ससुर और ननद की तलाश कर रही थी.
पुलिस को यह भी पता लगाना था कि आखिर आरोपियों ने मृतका की बेटी सानवी (10) और वैदिक (7) को कहां छिपा रखा है.
पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि चंचल के पिता राजन सिंह ने ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं.
उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह की टीम ने गुरुवार को अकबरपुर (छाता) क्षेत्र से मृतका के ससुर प्रताप सिंह और ननद लवली को गिरफ्तार कर लिया है. इनके साथ मृतका के दोनों बच्चों को भी बरामद किया गया है, जिन्हें उनके नाना को सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैराना: बेटी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में महिला और पति को उम्रकैद
ADVERTISEMENT