आगरा में ATM चोरी करने वाले 3 बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के नजदीक से एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले मामले में शामिल 3 बदमाश को पुलिस मुठभेड़…
ADVERTISEMENT
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के नजदीक से एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले मामले में शामिल 3 बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 26 हजार की नगदी, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, बदमाश ताजगंज थाना क्षेत्र में धूम रहे थे, उसी दौरान एसओजी और थाना पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तभी बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी. पुलिस मुठभेड़ में हरियाणा के रहने वाले बदमाश जाहुल के पैर में गोली लग गई.
वहीं पुलिस ने घायल सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो बदमाशों की पहचान सददाम और नासिर को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले को लेकर आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और 5 लाख 26 हजार की नगदी बरामद की गई है.
उन्होंने बताया, “24 /25 दिसंबर की रात को बदमाशों ने पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे. एटीएम के अंदर 8 लाख 20 हजार कैश मौजूद था. वारदात में शामिल 2 बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
ADVERTISEMENT