नोएडा में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जेवरात- तमंचा बरामद
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित थाना बिसरख पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को बुधवार, 10 नवंबर को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित थाना बिसरख पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को बुधवार, 10 नवंबर को गिरफ्तार किया.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश मुमताज को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सोने-चांदी के जेवरात, देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है.
उन्होंने बताया कि कुख्यात बदमाश के एक साथी को थाना बिसरख पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था, इसका एक अन्य साथी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वह थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 49, थाना बिसरख, थाना सूरजपुर तथा गाजियाबाद और दिल्ली के कई थानों से वांछित था. बदमाश के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश नदीम उर्फ काला अरेस्ट, दर्ज हैं 1 दर्जन केस: बुलंदशहर पुलिस
ADVERTISEMENT