यूपी: 15 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी से रेप के दोषी को उम्र कैद की सजा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक न्यायालय ने दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका रेप करने के मामले में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक न्यायालय ने दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका रेप करने के मामले में आरोपी युवक को उम्र कैद की सजा सुनाई है.
जानकारी के अनुसार, जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसी ही गांव के आलोक कुमार सिंह ने 2013 में शादी का झांसा देकर लगभग तीन साल तक उसका कथित तौर पर रेप किया.
आरोप है कि आरोपी आलोक कुमार सिंह ने किशोरी को जातिसूचक अपशब्द बोलकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इस मामले में अपर जिला जज ओमकार शुक्ला ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शुक्रवार, 30 अक्टूबर को आरोपी आलोक कुमार सिंह को दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बलिया में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप का आरोप, आरोपी युवक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT