अमेठी: महज एक हजार रुपए के लिए 12 साल की बिटिया को पीटकर मार डाला? आरोपी पिता फरार
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में एक हजार रुपये की चोरी करने को लेकर पिता द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में एक हजार रुपये की चोरी करने को लेकर पिता द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने शुक्रवार, 5 नवंबर को बताया कि जामो थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ निवासी जैनुद्दीन ने थाने में सूचना दी थी कि 4 नवंबर को वह अपनी बेटी समीना को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था और रास्ते में मोटरसाइकिल से गिर जाने से उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि जैनुद्दीन ने गुरुवार, 4 अक्टूबर की को रात एक हजार रुपये चुराने की बात को लेकर अपनी बेटी से कथित तौर पर मारपीट की थी और देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और एंडेवर कार में हुई टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
ADVERTISEMENT