गोरखपुर: ‘तीन बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या’
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बढ़लगंज इलाके में सोमवार, 22 नवंबर को तीन बदमाशों ने 37 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बढ़लगंज इलाके में सोमवार, 22 नवंबर को तीन बदमाशों ने 37 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि बढ़लगंज क्षेत्र के सिद्धुआपार में पूर्वाह्न करीब 12 बजे तीन लोगों ने दिवंगत दयानंद यादव की पत्नी पुष्पा यादव के घर का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुष्पा यादव की बड़ी बेटी कुमारी अनुज यादव ने पुलिस से शिकायत की कि तीन में से दो पुरुष मुंह पर नकाब लगाए उनके घर में घुसे और उनकी मां को गोली मार दी.,
सीसीटीवी में तस्वीर कैद होने के बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है. महिला का पति थाईलैंड में बिजनेस करता था और चार साल पहले दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी और अब वह थाईलैंड में बिजनेस देख रही थी. कोरोना लहर के दौरान वह गोरखपुर में अपने पुश्तैनी घर आई थी.
बेटी अनुज ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी बहन पूजा और भाई ऋतिक के साथ स्कूल में थी तब उसकी मां की हत्या कर दी गई. उसने कुछ संपत्ति विवाद के कारण अपनी मां की हत्या में अपने चाचा (पिता के भाई) का हाथ होने की आशंका जताई हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अरूण कुमार सिंह ने बताया, “हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है जिसमें वे मोटरसाइकिल पर जाते दिख रहे हैं लेकिन उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है.”
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि महिला के चार बच्चे कुमारी अनुज (16), पूजा (14), ऋतिक (13) और प्रीति (10) हैं.
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, रेस्तरां कर्मचारी की हत्या का था आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT