अमेठी: ‘बकरी चराने खेत में गई 11 साल की लड़की से रेप’
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक गांव मे 11 वर्षीय बालिका से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक गांव मे 11 वर्षीय बालिका से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार बालिका 23 नवंबर को बकरी चराने खेत में गयी थी जहां पर गांव के ही एक युवक ने उससे रेप किया. पुलिस को दी गई तहरीर में बच्ची की मां ने कहा है कि घटना के दिन उसकी बेटी खेत से घर पहुंचते ही बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला प्रतापगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिकायत के मुताबिक, दो दिन बाद होश में आने पर उसने अपने साथ हुई घटना मां को बताई. इसके बाद उसकी मां ने गुरुवार को अमेठी थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी.
अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेटी से रेप के दोषी को मौत की सजा, चार महीने में आया फैसला
ADVERTISEMENT