आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को आई झपकी, सड़क के नीचे जा गिरी डबल डेकर बस
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रात्रि करीब 1 बजे डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी. बस…
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रात्रि करीब 1 बजे डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी. बस के अंदर 36 सवारियां मौजूद थीं, जिसमें से 18 सवारियां घायल हुए हैं. इनको सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा है. फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे.
दरअसल यह श्याम लाल गोला की एक प्राइवेट बस नंबर यूपी 53FT 4523 दिल्ली के कश्मीरी गेट से रात को 8:00 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. जिसमें 36 सवारी बैठी हुई थीं. रात्रि करीब 1 बजे सिरसागंज के पास अचानक बस चालक को झपकी आ गई, जिसमें बस रेलिंग तोड़ती हुई सड़क के नीचे उतर गई.
तुरंत ही सिरसागंज और नगला खंगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस में सैफई भेजा गया. वहीं दूसरी प्राइवेट बस से घायल यात्रियों को लखनऊ लिए रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटनास्थल पर रात को 2:00 बजे पहुंचे एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि यह डबल डेकर प्राइवेट बस है, जो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गिर गई है. जिसमें 18 सवारी घायल हैं. सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 8 की हालत गंभीर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT