बागपत की मस्जिद में मिली इसराना और उसकी 2 बेटियों की लाश... वारदात से पहले बंद कर दिए गए CCTV कैमरे
यूपी के बागपत में सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड सामने आया है. मस्जिद परिसर में इमाम की पत्नी (इसराना) और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या हुई है. वारदात से पहले CCTV बंद किए गए. पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT

Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है. दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की मस्जिद परिसर में यह दर्दनाक वारदात घटी है. मस्जिद के अंदर बने एक कमरे में तीन शव मिले हैं. ये शव मस्जिद में तालीम देने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो छोटी बेटियों 5 साल की शोफिया और 2 साल की सुमईया के हैं. तीनों की हत्या बेरहमी से की गई है. जानकारी मिली है कि इमाम इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए हुए थे. रोज की तरह जब बच्चे मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने इसराना और उनकी बेटियों की लहूलुहान लाशें कमरे में देखीं. पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है
बंद थे सीसीटीवी कैमरे
ग्रामीणों ने बताया कि हत्या की वारदात से पहले मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मेरठ रेंज के डीआईजी और एसपी बागपत कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुष्टि की कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और एसपी बागपत के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बागपत में SDM के भाई संयम को उसके दोस्त ने मार डाला, एक युवती को लेकर बचपन की दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदली