लेटेस्ट न्यूज़

बागपत की मस्जिद में मिली इसराना और उसकी 2 बेटियों की लाश... वारदात से पहले बंद कर दिए गए CCTV कैमरे

मनुदेव उपाध्याय

यूपी के बागपत में सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड सामने आया है. मस्जिद परिसर में इमाम की पत्नी (इसराना) और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या हुई है. वारदात से पहले CCTV बंद किए गए. पुलिस जांच में जुटी.

ADVERTISEMENT

तस्वीर में इसराना
तस्वीर में इसराना
social share

Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है. दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की मस्जिद परिसर में यह दर्दनाक वारदात घटी है. मस्जिद के अंदर बने एक कमरे में तीन शव मिले हैं. ये शव मस्जिद में तालीम देने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो छोटी बेटियों 5 साल की शोफिया और 2 साल की सुमईया के हैं. तीनों की हत्या बेरहमी से की गई है. जानकारी मिली है कि इमाम इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए हुए थे. रोज की तरह जब बच्चे मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने इसराना और उनकी बेटियों की लहूलुहान लाशें कमरे में देखीं. पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है

यह भी पढ़ें...