सहारनपुर के जिस लड़के पर लगा पाक से आतंकी कनेक्शन का आरोप उसके बारे में आई चौंकाऊ जानकारी
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से जुड़े एक कथित आतंकवादी को…
ADVERTISEMENT
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से जुड़े एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव के मोहम्मद नदीम (25) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार कथित आतंकी नदीम के मोबाइल की पड़ताल में कुछ अहम खुलासे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, नदीम पाकिस्तान से भेजी गई किताब को पढ़कर फिदायीन बनने की कोशिश कर रहा था. खबर के मुताबिक, नदीम को टेलीग्राम पर पाकिस्तान के नंबर से 70 पेज की बुकलेट भेजी गई थी. आरोप है कि नदीम IED बनाना सीख रहा था. बुकलेट में इस बात की जानकारी की थी कि फिदायीन बनने के लिए एक्सप्लोसिव और आईईडी कैसे तैयार किया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, UPATS को ये भी पता चला है कि नदीम के बनाए गए टेलीग्राम ग्रुप पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सीरिया के भी कई नंबरों से लोग जुड़े थे.
दावा है कि नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने नुपूर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था. भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा हजरत पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं.
बता दें कि पूछताछ में नदीम ने स्वीकार किया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के सीधे संपर्क में था. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी विशेष प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान और सीरिया जाने की योजना बना रहा था.
ADVERTISEMENT
नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का प्रशिक्षण साहित्य बरामद किया है. उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सहारनपुर में एटीएस और एनआईए ने मदरसा के छात्र को हिरासत में लिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT