शामली: किसान के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सरकार से जाली दस्तावाजों के आधार पर बालू खनन की मंजूरी लेने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक किसान लीलू सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने झिनझाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले यूसुफपुर छोत्रता गांव में स्थित उसके खेत से बालू निकालने का पट्टा लेने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जिला बीजेपी सचिव दिवाकर कश्यप, जिला महासचिव राजेंद्र, बीजेपी मंडलीय प्रमुख भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंडलीय प्रमुख बिरेंद्र के तौर पर हुई है.

थानेदार (एसएचओ) श्यामबीर सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: बेटे के आत्महत्या के बाद से मानसिक तनाव में चल रही महिला ने की खुदकुशी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT