शामली: पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, एक शख्स की मौत और एक घायल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार, 3 नवंबर को पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई झड़प हो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार, 3 नवंबर को पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि जिले की शिव कॉलोनी इलाके में बुधवार शाम दो समूहों के बीच झड़प हो गई और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया.
पुलिस ने आगे बताया कि इस दौरान संजीव सैनी और राहुल नामक दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
UP में दीपावली पर पटाखे जलाने से पहले जान लें ये नियम, वरना मुश्किल में डाल देगी आतिशाबाजी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT