खान सौलत की चैट्स से ये सब मिला
खान सौलत के फोन से मिली चैट के अनुसार, अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन ही वसूली और पैसों के लेन देन का पूरा हिसाब संभालती थी. 17 जून 22 को सुधांशु श्रीवास्तव नामक शख्स से 1.68 करोड़ रुपये के लेन देन का जिक्र है. साथ ही खान सौलत को 1 जून 2022 को 1.30 लाख रुपये देने का भी जिक्र सामने आया है. खान सौलत के मोबाइल में मिली कई चैट के स्क्रीन शॉट्स सबूत के तौर पर लिए गए हैं. पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर खान सौलत के आईफोन की फॉरेंसिक जांच कराकर पूरी जानकारी जुटाएगी.