ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात, घर में घुसकर डॉक्टर की बेटी की हत्या, 25 लाख रुपये भी गायब

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 14 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं मौके से लगभग 25 लाख रुपए भी गायब हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के ही एक परिचित व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सरस्वती इन्क्लेव में रहने वाले डा. सुदर्शन बैरागी आज सुबह अपनी 14 साल की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर, अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ अपने क्लिनिक चले गए थे. वहीं जब वे दोपहर में करीब 1:30 बजे घर वापस पहुंचे तो देखा उनकी बेटी के गले में चुन्नी लगी हुई थी. वहीं उसके मुंह में हल्का सा ब्लड आया था. इसे देख डॉ. बैरागी ने आनन-फानन में बेटी को फेलिक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित को परिचित व्यक्ति पर शक

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों को मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक प्लाट बेचा था, जिससे मिले लगभग 25 लाख रुपए घर से गायब हैं. घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने अपने एक परिचित व्यक्ति पर शक जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले पर बात करते हुए नोएडा डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि ‘डॉ बैरागी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गेझा स्तिथ अपने क्लीनिक गए हुए थे. जब वह वापस आए तो देखा कि घर पर 14 वर्षीय बेटी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं बच्ची को अस्पताल ले जानें के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’ वहीं इसके आगे पुलिस ने बताया कि ‘पीड़ित के घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था. साथ ही पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक प्लाट बेचा था, जिसका 25 लाख रुपये घर से गायब है. इसके साथ डीसीपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा अपने ही एक परिचित पर शक जाहिर किया गया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही घटना से संबन्धित अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT