प्रयागराज: मिलादुन्नबी के जुलूस में तिरंगे का अपमान, दो के खिलाफ FIR, खोज रही पुलिस

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. इसके आरोप में दो युवको पर सरायइनायत थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पूरा मामला सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमान गंज बाजार का है.

दरअसल ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे के ऊपर रखे तिरंगे पर पैर रखे दो युवकों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद झंडे पर पैर रखे दो युवकों फराज पुत्र मुस्लिम निवासी सुदनीपुर और शमशाद पुत्र रियाज निवासी लहर पतेर के खिलाफ राष्ट्रध्वज अपमान अधिनियम 1971धारा 2 के तहत सरायइनायत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सरायइनायत थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

हनुमानगंज में मुस्लिम कमेटी की तरफ से शनिवार की रात को बारा वफात का जुलूस निकाला गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस जुलूस में डीजे के ऊपर एक तिरंगा रखा हुआ था और उस तिरंगे पर दो युवक अपना पैर रखे हुए थे. वहीं इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वहीं पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अब पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अलीगढ़: तिरंगा यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे? छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT